March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली सपा विधायक नसीम सोलंकी की ननद शमीम के यहां हुई 90 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन अब तक हाथ खाली हैं। घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, जिसमें 150 से ज्यादा कैमरे देखे गए हैं और आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। उसके बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई लीड नहीं लग सकी है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे।
चार दिन पूर्व जावेद आलम और शमीम अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर सोए हुए थे। उसी दौरान तीन नकाबपोश चोरों ने पहले माले पर रखी अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखी ढाई लाख की नकदी और जेवरात समेत 90 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। इस मामले में जावेद आलम की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। वहीं सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की थी। अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस टीमें लगी है और जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में घर के आसपास से लेकर गंगापुल, जाजमऊ, चकेरी आदि स्थानों पर 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं। कुछ कैमरों में आरोपी दिखे भी है। उनकी पहचान कराने के लिए आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। हालांकि इस मामले में कुछ लीड मिली है जिस पर टीमें काम कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सर्विलांस टीम अलग से काम कर रही है। मोबाइल टावर डाटा फिलट्रेशन का काम किया जा रहा है। कुछ संदिग्ध नम्बर भी पकड़ में आए हैं। जिन पर काम चल रहा है। उससे भी लीड मिलने की पूरी सम्भावना है।
पुलिस के हाथ एक सुराग लगा था कि आरोपी स्कॉर्पियो कार से आए थे। इसके लिए चोरी के वाहनों का भी डाटा खंगाला जा रहा है। पुलिस को शक है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है। इससे भी महत्वपूर्ण सूचना मिलने की सम्भावना है।
एडीसीपी सेन्ट्रल मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार इस केस पर काम कर रही है। कुछ लीड मिली भी है, इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी का खुलासा करने में सबसे महत्वपूर्ण माल बरामदगी होती है। आरोपियों तक पहुंचने के बाद यह सबसे बड़ा चैलेंज होगा।