March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बर्रा में पति के उत्पीड़न से तंग होकर पत्नी ने तलाक का मुकदमा किया तो पति ने गुंडों के साथ हमला कर दिया। पति ने बीच सड़क दबोचकर अश्लीलता और मारपीट की । भीड़ के आने पर आरोपी भाग निकले। इसके बाद पति ने अपने गुंडों के साथ देर रात घर पर हमला बोल दिया। गाली-गलौज के साथ जमकर पथराव किया। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। पत्नी ने खुद को घर के भीतर कैद करके बचाया। महिला ने पति और उसके साथियों के खिलाफ बर्रा थाने में तहरीर दी है।
गुंजन विहार निवासी महिला ने बताया कि उसकी पीएसी मोड़ काकोरी कैंट निवासी शुभम राजपूत से शादी हुई थी। पति की नशेबाजी और आए दिन मारपीट से आजिज हो गई थी। 

पति और उसके दोस्तों की नशेबाजी, मारपीट और अय्याशी से आजिज होकर दो साल पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर मायके चली आई थी। इसके बाद तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी। आरोप है कि पति ने कोर्ट में तारीख में आने पर उसे धमकाया था कि उसके खिलाफ कोर्ट में तलाक का केस करके गलत किया है। घर नहीं पहुंच पाएगी और उसकी हत्या हो जाएगी। पत्नी ने यह भी बताया कि पति के पास एक अवैध रिवॉल्वर भी था।
देर शाम पत्नी बच्चों के साथ घर से बाहर निकली तो उसे दबोचकर मारपीट की और पति के साथियों ने अश्लीलता की। चीखपुकार सुनकर जब राहगीर दौड़े तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद वह घर पहुंची तो रात में पति ने अपने गुंडों के साथ हमला बोल दिया। पति और उसके साथियों को देखकर किसी तरह घर के भीतर घुसकर दरवाजा बंद करके खुद को सुरक्षित किया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला ने घटना की सीसीटीवी फुटेज के साथ बर्रा थाने में मामले की शिकायत की है। 

बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने बताया कि पति ने कोर्ट में धमकाते हुए कहा था कि अब तुम्हारी हत्या कर देंगे, तुम घर नहीं पहुंच पाओगी। पति ने घर पर भी जानलेवा हमला किया है। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज है। इसके बाद भी बर्रा पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। अगर मुझे कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार बर्रा पुलिस होगी।