October 17, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। बुधवार को एकता मर्डर केस में चौंकाने वाली बात सामने आई जिससे पुलिस महकमे के साथ ही अन्य विभागों में हलचल मच गयी। दरअसल एकता मर्डर मामले में हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल कुमार की बाइक जिलाधिकारी आवास में खड़ी पायी गयी। बताया गया कि यह बाइक बीते चार महीनों से यहां खड़ी थी, जिसकी भनक सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने फौरन बाइक को कब्जे में लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अपहरण कर महिला की हत्या कर शव वीआईपी रोड पर जिलाधिकारी आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब के अंदर दफना दिया था। महिला के अपहरण करने के आरोपी जिम ट्रेनर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने ये सारी बातें कबूली। बाद में आरोपी की बताई जगह पर खुदाई करने पर मृतका का कंकाल बरामद किया गया था।