
संवाददाता
कानपुर। नगर के अरौल थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्चा घर से गायब होने के कुछ घंटों बाद सकुशल बरामद कर लिया गया। अरौल पुलिस ने बच्चे को गांव के बाहर एक खेत से खोज निकाला। बच्चा अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर खेत में छिप गया था।
झपटबाज पुरवा निवासी जितेंद्र गौतम ने अरौल थाने में सूचना दी कि उनका भतीजा सानू पुत्र रवि, जो कि 12 वर्ष का है, घर से लापता हो गया है।
सूचना मिलते ही अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे की तलाश शुरू की। गहन खोजबीन के बाद बच्चा गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक खेत में मिला।
पूछताछ करने पर सानू ने बताया कि घर वालों की डांट से नाराज होकर वह खेत में छिप गया था। पुलिस ने पुष्टि की है कि बच्चे के साथ किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं हुआ है। सकुशल बरामदगी के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।





