April 4, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  पुलिस विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस ऑपरेशन पर पुलिस टीम शनिवार की रात से काम कर रही है।
इस गिरोह में एक युवती भी शामिल है जिसे चमनगंज से उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक टीम शनिवार को नोएडा भी पहुंची थी और वहां से दो आरोपियों को लेकर आई है।
टीम फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक रविवार से लेकर सोमवार के बीच इस मामले का खुलासा किया जा सकता है।
शहर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय था। जिसने कई लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया।
इस मामले में पुलिस टीम ने चमनगंज से एक युवती को उठाया और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक युवती टेलीकॉलर की भूमिका निभाती थी। इसके अलावा नोएडा से भी पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को उठाया है।
पुलिस को इस गिरोह में अन्य लोगों को भी पकड़ना है। जिसके लिए रविवार को भी शहर के अन्य इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। सूत्र बताते हैं कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर यह गिरोह लोगों से ठगी को अंजाम देता था। जो शिकार जैसा फंस जाए उससे उसी तरह से रुपए ऐंठने का काम किया जा रहा था। 

जिस युवती को चमनगंज से उठाया गया है उसके पास से पुलिस को एक कम्प्यूटर सिस्टम भी मिला है। उसे भी खंगालने का काम पुलिस टीमें कर रही है।