आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक कुत्ते का बच्चा पतारा चौकी में खुले पड़े सकरे कुएं में गिर गया। कुएं से पिल्ले की आवाज सुनकर पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने लगभग 12 घंटे तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद पिल्ले को सकुशल कुएं से बाहर निकाला जा सका। पिल्ला बाहर निकलते ही अपनी मां से जा चिपका, यह देखकर पुलिस कर्मियों की आंखें भी भर आई।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में पतारा चौकी परिसर में स्थित एक सकरे कुएं में एक कुत्ते का बच्चा गिर गया। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को कुएं से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं के संकरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टीम ने एक रस्सी से बंधी बाल्टी में खाना रखकर कुएं में उतारा। उनके कई प्रयासों के बाद पिल्ला बाल्टी में आया, तब कहीं उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
लगभग 12 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब पिल्ला बाहर निकलते ही अपनी मां से जा कर मिला। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भी आंखें नम हो गईं।
पतारा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार राजपूत ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की पुष्टि करके साथी पुलिसकर्मियों की प्रसंसा की है ।