
संवाददाता
कानपुर। पीएम मोदी के कार्यक्रम में जनसभा स्थल सीएसए ग्राउंड में गर्मी को देखते हुए पानी को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे जनसभा स्थल में करीब 30 ब्लॉक बनाए गए हैं। हर ब्लॉक में करीब 500 से 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई।
भाजपा पदाधिकारियो के मुताबिक हर ब्लॉक में डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी। गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक ब्लॉक में ठंडा पानी, कागज के गिलास व इलेक्ट्रॉल पाउडर की भी व्यवस्था की गई है। जनसभा स्थल के अंदर पानी की बोतल और पानी के पाउच पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
जनसभा में एंट्री के लिए 5 भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं। एक द्वार ऑपरेशन सिंदूर के नाम से बनाया जाएगा। इसी प्रकार हर एक द्वार को महापुरुषों को समर्पित किया गया है। राजमाता अहिल्याबाई, चंद्रशेखर आजाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं।
जनसभा स्थल तक लोगों को लाने के लिए भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित को सबसे अधिक 15 हजार लोगों को जनसभा में लाने का लक्ष्य पार्टी की तरफ से दिया गया है।
इसी प्रकार दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह को 10 हजार और ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान को 8 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। लोगों को लाने के लिए 300 से अधिक बसों को लगाया गया है।