
संवाददाता
कानपुर । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रीनपार्क में चल रहे रणजी व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चल रहे कंडीशनिंग कैंप में सीनियर खिलाडिय़ों ने कोच ज्ञानेंद्र पांडेय व सीनियर चयनकर्ताओं के सामने जमकर पसीना बहाया और नेट्स पर गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने अभ्यास किया। क्षेत्ररक्षण व फिटनेस में कई सीनियर खिलाड़ी लगे रहे।
ग्रीनपार्क में मंगलवार को रणजी व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कैंप के चौथे दिन सीनियर वर्ग के लगभग 42 खिलाड़ी शामिल हुए।
चयनकर्ताओं ने दो नेट्स पर गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिए बारी-बारी से खिलाडिय़ों को भेजा। टॉस्क के मुताबिक बल्लेबाजों को यार्कर, बाउंसर, शार्टपिच पर खेलना था। जबकि गेंदबाजों को वैरियेशन व फिटनेस के जरूरी टिप्स दिए गए। मंडलस्तरीय ट्रायल में चयनित किए गए खिलाड़ी व सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों के बीच संतुलित चार टीम बनाकर सोलह से अठारह तक ग्रीनपार्क व कमला क्लब में अभ्यास मैच कराए जाएंगे। यूपीसीए के पूर्व सचिव मो,फहीम के मुताबिक अभ्यास मैच में खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन उन्हेंं बीस से शुरू होने वाले फाइनल कैंप में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करेगा। हाल में उप्र टीम को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के खेलने जाना है। इसको देखते हुए अभ्यास मैच टी-20 फॉर्मेट में खेलें जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के क्रिकेट को नई दिशा और दशा दिखाने के लिए संघ को एक बार फिर से अपने पुराने और विश्वसनीय चेहरे पर भरोसा जताते हुए ज्ञानेन्द्र पांडे को चुना है। विगत कई सालों से यूपी की टीम अपने पूर्व प्रदर्शन की दोहराने में बुरी तरह से असफल रही है।अब एक बार फिर टीम के प्रदर्शन को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे है। बताते चले कि इससे पहले कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है।हालांकि इससे पहले भी वो यूपी की सीनियर टीम की प्रशिक्षित कर चुके है।ग्रीनपार्क के हॉस्टल में रहकर क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले ज्ञानेंद्र अब उप्र टीम को प्रोत्साहित कर एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि टीम से सैयद मुश्ताक व रणजी में बेहतर परिणाम निकाल सकें।






