आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को धमकी देने वाला युवक सचेंडी क्षेत्र का है। वह सचेंडी के भीमसेन गांव के पास एक गांव में रहता है। पुलिस उसके घर तक गई और युवक के बारे में पूछताछ की। आरोपी भूमिगत हो गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
तीन अलग अलग नम्बरों से कुलपति को धमकी भरे फोन आए थे। फोन करने वाले ने कुलपति से गाली गलौज भी की थी। इस मामले में विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डा. राघवेन्द्र सिंह ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर तीनों नम्बरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि आरोपी सचेंडी के भीमसेन के पास एक गांव में रहता है। युवक ने जिन नम्बरों से कॉल किया था वो नम्रता तिवारी, शिव सिंह और रवि कुशवाहा के नाम पर हैं। एसीपी ने बताया कि पुलिस टीम गांव में छानबीन करने गई थी। सर्विलांस की मदद से नम्बरों की लोकेशन पता कि गई थी। तीनों की लोकेशन गांव की आ रही थी।
पुलिस ने गांव में रहने वाली महिला नम्रता तिवारी और शिव सिंह से पूछताछ की। एसीपी के मुताबिक महिला ने बताया कि 18 जनवरी को आरोपी ने उससे फोन लिया था। उसने नम्रता से कहा था कि चाची जरा फोन दे दीजिए एक कॉल करनी है। उसके बाद वो थोड़ी दूर जाकर कॉल करके आया और फोन दे दिया।
इसी तरह शिव सिंह ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि उसके फोन का बैलेंस खत्म हो गया है। यह कहकर फोन लिया और थोड़ी देर में वापस कर दिया।
आरोपी युवक अच्छा शूटर है। एसीपी के मुताबिक कुछ समय पूर्व एक बड़ी प्रतियोगिता के लिए यूनिवर्सिटी में शूटिंग का सेलेक्शन हो रहा था। उसी में आरोपी भाग लेने आया था। लेकिन, क्वालीफाई नहीं कर पाया और उसे हटा दिया गया था। युवक के दिमाग में यह बात घर कर गई कि उसे जान बूझकर निकाला गया था। इसे लेकर उसने यूनिवर्सिटी में हंगामा भी किया था।
एसीपी ने बताया कि युवक के हंगामे के बाद कुलपति ने सेलेक्शन कमेटी के लोगों को बुलाकर आरोपी की बात भी कराई थी। उन्होंने युवक को बताया था कि वो आखिर क्यों सेलेक्ट नहीं हो सका। इसके बावजूद भी आरोपी मानने को तैयार नहीं था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले भी स्पोर्ट्स टीचर समेत अन्य लोगों को धमकी दी थी। उन लोगों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया था मगर वो माना नहीं था । एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक इस मामले में आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायगा।