July 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के प्रसिद्ध कुष्मांडा देवी मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
मंदिर में भक्त हाथों में पूजा की थाली लेकर जय माता दी के जयकारे लगाते हुए पहुंच रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
मंदिर की एक विशेष मान्यता है कि मां कुष्मांडा की पिंडी से निकलने वाला जल नेत्र रोगों में लाभकारी है। इस जल के प्रयोग से आंखों की रोशनी बढ़ती है। यही कारण है कि आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।
नवरात्रि के दौरान पूजा विधि के अनुसार, भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर पूजा शुरू करनी चाहिए। चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर, गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। मां को सफेद पुष्प, अक्षत और सिंदूर अर्पित करें। घी से बने मिष्ठान का भोग लगाएं और घी का दीपक जलाकर आरती करें। 

स्थानीय भक्तों लालू प्रसाद सैनी, योगेश मिश्रा, पुतु पाण्डेय, अमित, रिंकू शर्मा, अवनीश और गुड्डू पंडित के अनुसार मां की महिमा अपरंपार है। उनका कहना है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।