July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
अपने 5 दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर पहुंचेंगे। 13 की शाम को भागवत कानपुर आएंगे। पांच दिन के प्रवास के लिए संघ कार्यालय को पूरी तरह सजाया जा रहा है।
कारवालो नगर स्थित नवनिर्मित संघ कार्यालय में तैयारियां तेज हो गई है। कार्यालय के बाहर खाली स्थान पर बड़ा पंडाल भी लगाया जा रहा है।
संघ के मुताबिक प्रदेश में सबसे बड़ा कार्यालय केशव भवन कानपुर में बनाया गया है। 4 मंजिला भवन 6500 स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है। इसमें 500 लोगों के बैठने के हॉल के साथ ही 34 कमरे भी बनाए गए हैं, जिसमें संघ कार्यकर्ता से लेकर प्रांत प्रचारक व अन्य स्वयंसेवक रुक सकेंगे।
कानपुर की चारों जिला इकाइयों के स्वयंसेवक रोज सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घंटे श्रमदान कर रहे हैं। 14 अप्रैल को 4 मंजिला नवनिर्मित संघ कार्यालय का मोहन भागवत उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही डा. अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
संघ कार्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। पहले यह दो खंड का था जो अब चार खंड का हो गया है। इसमें सभागार के साथ ही पार्किंग की भी सुविधा है। एक आगंतुक कक्ष भी है।
इसमें प्रचारक का आवास भी बनाया गया है। जो प्रचारक बाहर से आते हैं, उनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। 

Related News