कानपुर। शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की 74 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार को दादानगर स्थित कोपेस्टेट के सभागार में किया जाएगा। एजीएम में शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने की योजना बनाई जाएगी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से क्रिकेट को संवारने की योजना चलाई जा रही है। इसके साथ ही पुरुष व महिला क्रिकेट के विस्तार के लिए बजट पर भी चर्चा की जाएगी। केसीए की वार्षिक आमसभा में इस बार कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव भी करवाया जाएगा जिन्हे दो वर्ष के लिए चुना जाएगा। इस दौरान कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से जुडे सभी क्लब के सचिव व अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। संघ के सचिव ने बताया कि एसोसिएशन उदीयमान खिलाडिय़ों को संवार कर मंच तक पहुंचाने में हमेशा प्रयासरत रहा है। जिसके कारण उप्र की टीम में कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। जो शहर के मैदानों में खेलकर प्रदेश व राष्ट्रीय फलक पर छा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की पहल के कारण ही शहर में क्रिकेट का स्तर बेहतर हो रहा है। वार्षिक आमसभा में खिलाडिय़ों के हित में कार्य करने के साथ उनको संवारने की योजना बनाई जाएगी।