April 23, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  औरैया निवासी महिला ने कानपुर के एक नेवी में तैनात अफसर व उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट लिखाई है। महिला का आरोप है कि बेटी की शादी से पहले लड़के पक्ष ने 25 लाख की डिमांड की थी। जो पूरी न कर पाने के कारण आरोपियों ने बंधक बनाकर पीटा। पीड़िता के मुताबिक इस घटना से बेटी की मानसिक हालत खराब हो गई है। पीड़ित महिला ने काकादेव थाने में नेवी अफसर समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

औरैया निवासी राधा देवी के मुताबिक उनकी बेटी अमृता सिंह की शादी कानपुर में रहने वाले अखंड प्रताप सिंह राठौर से तय हुई थी। अखंड प्रताप भारतीय नेवी में  विशाखापट्नम में तैनात है। राधा देवी के मुताबिक अखंड के पिता और मां ने 25 लाख रुपए की मांग की थी। 9 फरवरी को कानपुर में ही वरीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राधा देवी और उनके भाईयों ने 2.51 लाख रुपए नकद, बीस हजार के फल व मिठाई, एक सोने की चेन, एक अंगूठी और 15 हजार रुपए के उपहार दिए थे। इसके बाद तिलक के लिए 26 अप्रैल 2025 और शादी के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय हुई।
राधा देवी का कहना है कि अखंड की मां ने कहा कि पूरी रकम अदा करने के बाद ही शादी की तैयारी शुरू की जाएगी। राधा के मुताबिक उनके पास एक साथ इतनी रकम की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। जिसके कारण वो और उनके परिवार के लोग 17 अप्रैल 2025 को बात करने अखंड प्रताप के घर पहुंचे। वहां भी उनसे रुपए पूरे अदा करने की बात कही गई। इसपर राधा ने कहा कि अभी इतने रुपए की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
राधा के मुताबिक उसने अखंड के परिवार को समझाने का प्रयास किया कि वरीक्षा से लेकर छोटे मोटे कार्यक्रमों में अब तक उनका आठ लाख रुपया खर्च हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के कार्ड 80 प्रतिशत से ज्यादा छप चुके हैं। अब इस स्टेज पर आकर शादी तोड़ने पर सभी की बदनामी होगी। राधा का आरोप है इसपर अखंड के पिता ने धमकी देते हुए कहा कि मैं कानपुर का दबंग ठाकुर हूँ। मैंने अप‌नी बड़ी बहू को भी घर से भगा दिया है, तथा शासन प्रशासन में काफी पकड़ है। इसके बाद राधा व उसके परिवार को बंधक बनाकर पीटा।
इंस्पेक्टर काकादेव मनोज भदौरिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआऱ दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।