July 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर में चौबेपुर के जगुवापुरवा गांव में एक विवाहिता ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मृतका की पहचान रिचा के रूप में हुई। वह पेंटर सुधीर दुबे की पत्नी थी।
सुधीर और रिचा की शादी 2017 में हुई थी। दंपति की तीन बेटियां हैं। पति सुधीर के अनुसार, रिचा सुबह शौच से लौटने के बाद कमरे में गई। काफी देर तक बाहर न आने पर जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो रिचा छत के कुंडे से फांसी पर लटकी मिली।
सुधीर की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए। ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था।
चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।