December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
ककवन थाना क्षेत्र के रहीमपुर बिषधन गांव में एक पारिवारिक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां सास और उसकी दो बेटियों ने मिलकर बहू और उसके छोटे बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित बहू सीमा पाल और उसकी सास के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद सास ने अपनी दोनों बेटियों को फोन कर ससुराल से बुला लिया। बेटियों की पहचान रेखा पत्नी संजय, बारापुर तिस्ती, कानपुर देहात और रीना पत्नी जितेंद्र, झींझक के रूप में हुई है।
इस मारपीट में सीमा पाल और उसके छोटे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। सीमा पाल ने ककवन थाने में इस संबंध में तहरीर दी है। 

सीमा पाल ने थाना अध्यक्ष से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह इस मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगी।