December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर जी महाराज ने पहलगाम की घटना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कानपुर के रूमा स्थित जेएम पैलेस गेस्ट हाउस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ एकदम सही कार्रवाई की है।
प्रखर जी महाराज ने कहा कि भारत पहले से ही मजबूत था। अब नया भारत और अधिक सशक्त हुआ है। उन्होंने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने भारत में रह रहे अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर करने की मांग की। प्रखर जी ने पश्चिम बंगाल और पहलगाम की घटनाओं को देश की अखंडता के खिलाफ साजिश बताया।
महंत प्रखर जी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हर नागरिक का पहला कर्तव्य है। उन्होंने पाकिस्तान को बलूच, सिंध सहित चार प्रांतों में विभाजित करने की बात कही। साथ ही पीओके को भारत में शामिल करने की मांग की।

Related News