September 21, 2024

कानपुर। नगर को दक्षिण क्षेत्र से जोडने के लिए सबसे मुख्य मार्ग जूही खलवा पुल के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक ने सूबे के मुख्यमन्त्री से भेंट की। किदवई नगर सीट से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपरिवार भेंट की। विधायक महेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से नौबस्ता केशव नगर में निर्माणाधीन 100 बेड के सरकारी अस्पताल का शीघ्र उद्घाटन कराने, जूही खलवा पुल में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण कराने और मेट्रो का निर्माण संबंधी विषयों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 बेड के अस्पताल की सभी आवश्यक सुविधाओं को पूरा कर जल्द ही अस्पताल का उद्घाटन कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि अफीमकोठी जूही खलवा पुल के रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाना जनहित में बहुत जरूरी है। जलभराव से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने जूही खलवा पुल के ऊपर ओवरब्रिज बनाने के लिए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विधायक ने बारादेवी से नौबस्ता एलिवेटेड मेट्रो के नीचे सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ हाथ रेल के साथ, प्रत्येक स्टेशन के दोनों तरफ बस स्टॉप बनाने की मांग भी उठाई।विधायक ने प्रत्येक स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था, सड़क किनारे साइकिल ट्रैक का निर्माण, एलिवेटेड बायडक्ट के पिलर एवं यू गार्डर को पेंट से सुंदरीकरण कराने आदि कई अन्य कार्यों को कराने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  को आदेशित करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री योगी ने जनहित को देखते हुए सभी कार्यों को अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया।