
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर कस्बे की एक नाबालिग किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक अपने जाल में फंसाकर नोएडा ले गया था। वहां उसने पैसे और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची।
बिल्हौर के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अचानक गायब हो गई थी। लोक लाज के कारण वे कई दिनों तक रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
चार दिन बाद उनकी बेटी डरी-सहमी अवस्था में अचानक घर पहुंची। परिजनों से मिलकर वह रोने लगी। उसने बताया कि सुभाष नगर निवासी साहिल उसे फोन पर पैसे देने और शादी करने का लालच देकर नोएडा ले गया था। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब पीड़िता ने घर वापस जाने को कहा तो आरोपी ने उसे धमकाया। मौका मिलते ही वह वहां से भाग निकली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।