• सुनवाई के दौरान कई पीड़िताओ की सुनी गई शिकायतें।

संवाददाता
कानपुर। गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता की सर्किट हाउस में चल रही सुनवाई के दौरान एक विवाहिता ने अपनी समस्या बताई कि मैडम मेरा पति गे है। उसका अपने दोस्त के साथ वाइफ वाला रिलेशन है। उसके जेब में मुझे कई बार आपत्तिजनक चीजें मिली है। मैंने जब विरोध किया तो उसने मुझे मारापीटा।
नम आंखों से शिकायत करने पहुंची 26 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसकी अप्रैल 2021 में दिल्ली में शादी हुई थी। उनके पति का पब्लिकेशन का बिजनेस है। शादी के बाद से वह उसके साथ रिलेशन नहीं बनाते थे। काफी दवाब के बाद मुझे एक बेटा हुआ, जिसके बाद से वह फिर अपने पुराने रवैये पर लौट आए हैं। मेरे साथ वह वाइफ वाला रिलेशन नहीं रखना चाहते हैं।
पीड़िता ने बताया कि उनके पति के अपने एक दोस्त के साथ संबंध हैं। उसको अपने पति की जेब में अक्सर आपत्तिजनक चीजें मिलती है। जब वह कहती है कि मेरे साथ जब तुम्हारे संबंध नहीं तो यह तुम्हारे पास कैसे आ गई। तो उसके साथ मारपीट की जाती है। विरोध करने पर पति के साथ परिवारीजन भी मारते पीटते हैं।
बीते पांच अगस्त को जेब में आपत्तिजनक चीजें मिलने की शिकायत करने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। वह रक्षाबंधन में घर आ गई थी। उसके बाद से ले नहीं जा रहे हैं। उसके सारे शैक्षिक व अन्य दस्तावेज भी ससुरालीजनों ने अपने पास रख लिए हैं। मामला सुनने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला थाना इंस्पेक्टर से कार्रवाई करने के लिए कहा।
दूसरे मामले में घंटाघर निवासी एक विवाहिता ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जालौन जिले में साल 2022 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद ससुराली जन उसे परेशान कर रहे हैं। अब उनके पति का कहना है कि तुम दुबली हो और तुम्हारे बच्चे नहीं हो रहे हैं। अब हम तुमको अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं। तुम मुझे डिवोर्स दे दो।
इसके अलावा भी सुनवाई के दौरान कई मामले सामने आए, जिनको सुनने के बाद महिला आयोग की सदस्य ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा मामले शादी के बाद पारिवारिक विवाद के सामने आए।





