January 10, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। साल 2020 में पूरे विश्व में महामारी फैलाने वाले कोरोना वायरस का डर अभी तक लोगों के दिल और दिमाग से पूरी तरह से निकला नही था कि एक बार फिर से चीनी वायरस एचएमपीवी की दस्तक ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। 

भारत में एचएमपीवी नामक वायरस ने एंट्री कर दी है और कुछ मरीज इस वायरस के मिलने से अब सरकार से लेकर स्वास्थय विभाग में इस वायरस को लेकर हलचल तेज हो गई है, और इससे बचने के पुख्ता इंतजाम तलाशे जा रहे हैं।

कानपुर में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के सदस्य  डॉक्टर्स ने बताया कि इस वायरस से डरने की नहीं उससे लड़ने की जरूरत है। लोगों को इस वायरस से पैनिक होने की आवश्यकता नही है। इस वायरस का पुख्ता इलाज इससे बचाव ही है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस का मरीज मिलने से सरकार पूरी तरह से एलर्ट मोड पर आ गयी है। 

नगर का चिकित्सा  और स्‍वास्‍थ्‍य   विभाग वायरस के फैलने से पहले ही पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। जिनको लेकर स्वास्थय महकमें में इस वायरस को डिटेक्ट करने के लिए लैब में जांच की जा रही है, वहीं कानपुर में कई डॉक्टर्स ने इस वायरस के खतरे को लेकर जनता के बीच फैल रहे डर को ध्यान में रख कर इस खतरे से बचने के लिए जानकारी साझा की। डाक्टरों ने बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस बाबत आईएमए के मेंबर्स ने बताया कि इसके लक्षण क्या हैं। बतातें चलें कि इस वायरस के लक्षण भी कोरोना जैसे ही हैं जैसे जुकाम, नजला, खांसी और इसके चलती फीवर जब एक सप्ताह से ज्यादा आता रहे तो ये इस वायरस के होने की सम्भावना को जाहिर करते हैं।  इस वायरस की गिरफ्त में अक्सर वो लोग आ सकते हैं जो बच्चे हो ,बुजुर्ग हों या फिर वो लोग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो, ऐसे में लोग  मुंह में मास्क लगाएं , भीड़ भाड़ वाले जगह पर न रहें, हाथों को कुछ भी खाने से पहले हैंड वॉश करें , इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करने के लिए खाने में वो चीजें खाएं जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं, धूम्रपान करने से बचें, कोशिश करके बाजार से जंक फूड खाने से बचें और अगर इसके बावजूद भी खांसी ,जुकाम, नजला या फीवर अगर आपको एक सप्ताह से आ रहा है तो किसी काबिल डॉक्टर से संपर्क कर उपचार करवाएं। डॉक्टर्स का कहना है कि ये वायरस नया नहीं है, बल्कि इसके सिम्टम्स पहले भी देखे गए हैं और इससे कोई खास खतरा नहीं है। केवल सावधानी ही आपको इससे बचा सकती है।