October 15, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
शहर के फुटपाथ, नाले व नालियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए आज महापौर प्रमिला पांडेय ने परेड स्थित सद्भावना चौकी से रैली निकाल कर अभियान की शुरुआत की।खुली जीप पर सवार होकर महापौर ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों से कहा कि एक हफ्ते में फुटपाथ खाली कर दो, वरना उसके बाद कुछ नहीं होगा।
मानसूनी बारिश में शहर को डूबने से बचाने के लिए कानपुर नगर निगम प्रशासन ने नाले–नालियों की सफाई के लिए कमर कस ली है। शहर के अधिकांश फुटपाथ व नाले–नालियों पर अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिस कारण आज महापौर प्रमिला पांडेय ने परेड स्थित सद्भावना चौकी से अतिक्रमण मुक्त रैली निकाली।
अतिक्रमण मुक्त अभियान की रैली घनी आबादी वाले क्षेत्र नई सड़क, मूलगंज, बादशाहीनाका, कलक्टरगंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड पहुंची। 

इस दौरान महापौर ने फुटपाथ पर कब्जा किए हुए दुकानदारों से तत्काल अपना अतिक्रमण हटाने को कहा। 

Related News