August 29, 2025

संवाददाता
कानपुर।
थाना रेउना क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रियांशी के रूप में हुई है। प्रियांशी के पिता उमेश शंखवार ने बताया कि उनकी बेटी ने तीन साल पहले गांव के ही रहने वाले रामकुमार से प्रेम विवाह किया था।
प्रियांशी के फांसी लगाने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। छत में कुंडे से लटकी बेटी को देखकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही रेउना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

एसओ आनंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।