
संवाददाता
कानपुर। प्रधानमंत्री भले ही स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हो लेकिन सस्ते के कारण चाइनीज झालरों से पूरा बाजार पटा पड़ा हैं। इस बार बाजार में कई प्रकार के नए आइटम लोगों को खूब लुभा रहे हैं। मैजिक पाइप, निऑन पाइन, लेजर लाइट, झूमर झालर की खूब डिमांड हैं।
मनिराम बगिया की एक इलेक्ट्रानिक शॉप के मालिक ने बताया कि इस बार 35 रुपए से लेकर 1800 रुपए की झालर मार्केट में उपलब्ध हैं। मैजिक पाइप, निऑन पाइप, वॉटर प्रूफ स्टार जैसी चीजें तो खूब बाजार में बिक रही हैं।
रंग बिरंगी झालर और वन कलर झालर की भी खूब डिमांड मार्केट में छाई हुई हैं। हर झालर के रेट अलग-अलग हैं। अब लेजर लाइट का भी चलन खूब चलने लगा हैं। पिछली बार की अपेक्षा इस बार लोगों ने काफी लेजर लाइट की डिमांड की हैं।
उन्होंने बताया कि लाइट वाले झूमर भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। कम दामों पर आकर्षित करने वाली झूमर लोगों की पहली पसंद हैं। ये झूमर छोटे घर हो या फिर बड़े हर जगह पर आसानी से लग जाते हैं। इस झूमर की कीमत 100 रुपए से लेकर 850 रुपए तक हैं।
दूसरे दुकानदार ने बताया कि ऑनलाइन झालर मिलने के कारण मार्केट में बड़ा प्रभाव पड़ा हैं। करीब 40 प्रतिशत सेल डाउन हो गई हैं। इस बार मार्केट में पत्ती वाली झालरों ने भी ग्राहकों को खूब लुभाया हैं। ये झालर ऐसी है कि कही छोटी जगहों पर इन्हें लगा सकते हैं। ज्यादा बिजली भी नहीं खर्च होती हैं।
चाइना की झालर इंडियन झालरों से काफी कम दामों पर मिलती हैं, इसलिए चाइना की झालरों की मांग काफी रहती हैं। दोगुने से भी ज्यादा का अंतर झालरों में आ जाता हैं। इसलिए ग्राहक चाइना की झालर मांगते हैं।
वाटर प्रूफ स्टार वाली झालर भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा मैजिक पाइप भी लोगों की पहली पसंद हैं। इसके अलावा पत्ती वाली झालर इस साल बिल्कुल नई हैं, जो आगे दरवाजों और अलमारियों के लिए बनाई गई हैं।