
संवाददाता
कानपुर। एक शातिर युवक ने पहले खुद को सरकारी बैंक का अधिकारी बताकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद आईएएस में सिलेक्शन होने की बात कही और लड़की से शादी करने का झांसा दिया। सिलेक्शन के नाम पर लाखों रुपए की जरूरत होने की बात कही। रुपए मांगे। इस पर लड़की ने कैश और गहने मिलाकर करीब 71 लाख रुपए दे दिए।
शातिर युवक ने सरकारी विभाग की वेबसाइट जैसी मेल आईडी से फर्जी ई-मेल, जॉइनिंग लेटर और डॉक्यूमेंट वॉट्सऐप पर भेजकर आईएएस में जॉइनिंग का भरोसा दिलाया। पुलिस ने आरोपी नीतेश पांडेय को अरेस्ट कर लिया है।
कल्याणपुर निवासी युवती एक मीडिया संस्थान में काम करती थी। पिता नगर निगम में क्लर्क हैं। उसके दो भाई हैं। मां की मौत हो चुकी है। भाई ममता आर्टिफिशियल के नाम से दुकान चलाते हैं। मां की मौत के बाद लड़की ही घर के पैसे और गहने वगैरह रखती थी।
लड़की के भाई ने बताया कि दुकान और बहन की शादी के लिए जुटाकर रुपए रखे थे। गहने भी बहन के पास ही थे। शातिर नीतेश पांडेय ने बहन को शादी का झांसा दिया। आईएएस में सिलेक्शन के नाम पर लाखों रुपए मांगे। बहन ने घर में रखे गहने और कैश दे दिए। नीतेश ने पहले 26.50 लाख रुपए कैश लिए। इसके बाद करीब 45 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर भी हड़प लिए।
पीड़ित युवती ने बताया कि शुक्लागंज के दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम परिवारिक मित्र हैं। उन्हीं के माध्यम से चकेरी निवासी नीतेश पांडेय से मुलाकात हुई। नीतेश ने खुद को पहले सरकारी बैंक में फील्ड ऑफिसर बताया, फिर एसडीएम और बाद में आईएएस में चयन का दावा किया।
नीतेश ने झांसा दिया कि आईएएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह शादी करेगा। इसलिए युवती ने पूरी तरह भरोसा कर लिया। लेकिन युवक धीरे-धीरे दूरी बनाने लगा। जब शक हुआ और रुपए वापस मांगे तो फर्जी चेक देकर टालमटोल किया।
आरोप है कि जब युवती ने रुपए मांगे और पुलिस में केस करने की बात कही तो युवक नीतेश ब्लैकमेल करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। 14 अक्टूबर 2025 को युवती दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम के घर गई थी। आरोप है कि यहां नीतेश पांडेय ने चाकू दिखाकर धमकाया। गालियां दी। पूरे परिवार को जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित युवती की एप्लिकेशन पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने नीतेश पांडेय, दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम, जीतेश पांडेय और आकांक्षा पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी नीतेश पांडेय मनोविज्ञान से एमए पास है। पिता और मां की मौत हो चुकी है, पिता एयरफोर्स से रिटायर थे। भाई-भाभी के साथ रहता है।
डीसीपी वेस्ट कासिम आब्दी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही दो टीमें लगाई गई थीं। आरोपी नीतेश पांडेय को देर रात सर्विलांस के जरिए चकेरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
फर्जी जॉइनिंग लेटर की जांच और पकड़े गए नीतेश पांडेय से पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसके पास फर्जी जॉइनिंग लेटर और सरकारी मेल आईडी जैसी सामग्री कहां से आई।






