आ स. संवाददाता
कानपुर। चकेरी क्षेत्र के शिवकटरा इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद चापड़ से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
चकेरी के शिवकटरा की निवासी महिला के अनुसार उनका पड़ोसी युवक आकाश आये दिन उसकी बेटियों से छेड़खानी करता रहता है। आज सुबह आरोपित ने उनके साथ फिर से छेड़खानी की। जब जिसका विरोध किया गया तो कुछ देर बाद आरोपित अपने साथियों के साथ आया और उनके भाई को बुरी तरह से लाठी डंडों से मारापीटा। साथ ही चापड़ से सिर और हाथ पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उनका भाई खुद को बचाने के लिए मकान में बनी दुकान में जा छिपा तो आरोपी दुकान का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और फिर से भाई को मारापीटा। साथ ही ईंट पत्थर भी चलाये। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांशीराम अस्पताल भेजा है । पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके चलते ये घटना हो गई।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।