
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राहा मोड़ से पकड़ा गया।
सामूहिक बलात्कार की घटना 7 अप्रैल की है। सजेती थाना क्षेत्र की एक किशोरी खेत पर जा रही थी। रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर का पुरवा निवासी सत्यम अपने साथियों के साथ कार में आया।
सत्यम किशोरी को अपने साथ जबरन कार में बैठकर ले गया। शाम तक जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की।
अगली सुबह किशोरी घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बदहवास हालत में मिली। पिता की शिकायत पर सत्यम और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पीड़िता की पहचान पर पुलिस ने रविवार को सजेती के अज्योरी गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था । अनिरुद्ध सिंह और सत्यप्रकाश उर्फ विपिन गिरफ्तार हुए थे।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के अनुसार, मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी है। बाकी बचे साथियों की तलाश की जा रही है।