
संवाददाता
कानपुर। एक सिरफिरे ने महिला को लेकर उसके पति और भाई को अलग अलग धमकियां दी। सिरफिरे ने तब हद कर दी जब उसने पति को फोन पर कहा कि मैं तुम्हारी बीवी से बेपनाह प्यार करता हूं। उसे तुम तलाक दे दो।
वहीं भाई से महिला के बारें में अश्लील बाते करते हुए उसे तेजाब से नहलाने की धमकी दी। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की मगर पुलिस ने टरका दिया। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
लाल बंगला के ओमपुरवा निवासी युवक की तहरीर के अनुसार मई-2022 में बहन की शादी बाबूपुरवा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से मोहल्ले का सिरफिरा शानू कुरैशी अक्सर फोन कर फर्जी बातों के जरिए बहन का तलाक कराने की बात कहता है।
उसने बहन के प्रति अश्लील बातें करके तेजाब डालने की धमकी दी। उसने एक दिन बहनोई को फोन कर कहा कि मैं तुम्हारी बीवी से प्यार करता हूं। फिर तलाक न देने पर बहनोई को जिंदा मार डालने की धमकी दी। चकेरी पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय टरका दिया।
भाई ने बताया कि शादी के बाद से बहन-बहनोई बहुत खुश थे लेकिन शानू खलल बन गया। आरोपित ने पांच अलग-अलग नंबरों से फोन करके महिला के पति व भाई को धमकी दी। यहां तक कि पति को जिंदा मारने की धमकी देकर तलाक देने का दबाव बनाया। नंबर ब्लैक लिस्ट करने पर आरोपित ने बदल-बदल कर नंबरों से फोन किया।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।