
आ स. संवाददाता
कानपुर। बाबूपुरवा में एक ट्रक पर तिरपाल बांधते समय खलासी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक चालक व साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर खलासी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन कोई तहरीर देते हैं तो जांच की जाएगी।
हमीरपुर के चांदीकला सिसोलर निवासी फूल सिंह का बेटा आशीष कुमार ट्रक का खलासी था। उसके बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट में परचून का माल लादने आया था।
माल लादने के बाद वह तिरपाल बांध रहा था, तभी ट्रक की छत पर खड़े होने पर वह हाईटेंशन लाइन से छू गया। गंभीर रूप से झुलसे आशीष को ट्रांसपोर्ट कर्मी व साथी उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बड़े भाई के मुताबिक बाबूराम मलिक के ट्रांसपोर्ट की ट्रक से परचून का सामान मौदहा जा रहा था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब आशीष हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया तो काफी तेज आवाज भी आई थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते वो ट्रक के ऊपर से सड़क पर गिर पड़ा था।
इंस्पेक्टर बाबूपुरवा के मुताबिक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।