March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
हैलट अस्पताल के पीआरओ को धमकी देते हुए एक दबंग पत्रकार ने फोन पर पांच लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा है। आरोपी ने खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि अगर डिमांड पूरी नहीं की, तो तुम्हारी इतनी झूठी खबरें चला दूंगा कि आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाओगे। 

पीआरओ ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर स्वरूप नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर स्वरूप नगर के मुताबिक जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
शारदा नगर निवासी विजय त्रिवेदी हैलट अस्पताल से  सम्बद्ध चिकित्सालय में पीआरओ के पद पर कार्यरत है। विजय के मुताबिक उनके मोबाइल पर वरूण प्रताप सिंह ने फोन किया। वरूण ने अपने आपको मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय सनातन सेना बताते हए पांच लाख की रकम  मांगी। उसने धमकी दी कि अगर पैसे उसे नहीं मिले तो फर्जी खबरें प्रकाशित करेगा, जिससे विजय आत्महत्या के लिए विवश हो जाएगा।

वरूण ने धमकी देते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी समर्थित पत्रकार है। फोन पर उसने कहा कि तुम  मेडिकल कॉलेज में मेरा कोई काम नहीं होने दे रहे हो। हमारी एम्बुलेंस खड़ी रहती है। उसको मरीज नहीं मिलने देते हो, तुम मेरे पेट पर लात मार रहे हो। अब तुम्हे पांच लाख गुंडा फंड में देना होगा। वरना नौकरी नहीं कर पाओगे।
विजय के मुताबिक वरूण ने धमकी देते हुए कहा कि तुम हमारे शुभचिंतक डा. अनुराग रजौरिया की शिकायत करते हो। मैं तुम्हें खबरें चलाकर इतना बदनाम कर दूंगा कि आत्महत्या कर लोगे। अपनी हरकतों से बाज आ जाओ। नहीं तो किसी दिन तुम्हारी गाड़ी पर कई एम्बुलेंस एक साथ चढ़वा दूंगा। जिससे तुम्हारी जान चली जाएगी।
इंस्पेक्टर स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय के मुताबिक मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी।