
संवाददाता
कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को जनता दर्शन में शिकायत मिली कि सेन पश्चिम पारा में बड़ी संख्या में अवैध रूप से नारकोटिक्स दवाइयों का स्टोरेज किया जा रहा हैं। इस पर उन्होंने औषधि विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विभाग की टीम ने छापेमारी करके करीब 1.81 करोड़ की औषधि को सीज कर दिया। दवा के 8 सैंपल भी मौके से लिए गए और जांच के लिए लैब भेजे गए। सबसे बड़ा सवाल ये है कि यहां पर करोड़ों का कारोबार चल रहा था और औषधि विभाग के लोग अनजान बने रहे।
सहायक आयुक्त औषधि, कानपुर मंडल द्वारा गठित विशेष जांच दल ने थाना सेन पश्चिमपारा क्षेत्र में श्रीनगर कासिगवां में मुलायम सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से भंडारित नारकोटिक औषधियों को पकड़ा। इन प्रतिबंधित औषधियों का बाजार मूल्य लगभग 1.81 करोड़ रुपए आंका गया है।
कार्यवाही के दौरान जो आठ नमूने संग्रहित किए गए हैं, उन्हें जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह प्रकरण जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आया था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का अनुपालन करते हुए ही औषधि विभाग की टीम ने मौके पर जाकर यह कार्रवाई की है।
जिलाधिकारी ने विभाग से स्पष्ट कहा है कि जन स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाए। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि कोई ऐसी गतिविधियां करने से पहले सोचे।