October 23, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। तरगाव के रैन बसेरे में पूर्व प्रधान के कब्जे को लेकर शिकायत मिलने पर डीडीओ और डीपीआरओ ने दौरा कर जांच पूरी की। जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट को बन्द लिफाफे में रख दिया गया है और उसे जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही है। बताते चलें कि कानपुर के तरगाव ग्राम प्रधान ने डीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था, कि पूर्व प्रधान ने रैन बसेरा और सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। डीएम ने सीडीओ को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद मौके पर जांच करने पहुंचे डीडीओ और डीपीआरओ ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि पूर्व प्रधान के खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत सही पायी गयी है।  जिसके बाद उनपर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। पतारा विकासखंड के ग्राम पंचायत तरगाव गांव प्रधान शकुंतला सिंह ने बीते दिनों कानपुर डीएम को शिकायत पत्र देकर गांव में बने रैन बसेरा और सरकारी जमीन पर पूर्व प्रधान अभिमर्दन सिंह पर कब्जा करने के साथ उसे किराए पर उठाने का आरोप लगाया था। डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पर शुक्रवार शाम जांच करने कानपुर डीडीओ गजेंद्र सिंह और डीपीआरओ मनोज कुमार तारगाव गांव पहुंचे। इनके साथ पतारा बीडीओ चंद्रमणि भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के साथ अपनी रिपोर्ट तैयार की है। अधिकारियों ने जमीन का चिन्हांकन करने के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा है। इसके साथ ही वह अपनी जांच रिपोर्ट कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को सौंपेंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। कानपुर डीडीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांचकर रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाही की जा सकती है।