
संवाददाता
कानपुर। पनकी थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात वांछित अपराधी शिवनारायण उर्फ छोटू उर्फ शीलू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है।
कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पनकी पुलिस टीम ने भौती बाईपास के पास संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए शिवनारायण को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही अपराधी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की। इस दौरान छोटू के पैर में गोली लगी और उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से अवैध असलहा समेत एक चार पहिया वाहन पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
शिवनारायण पर चोरी, डकैती, हथियार और मादक पदार्थों से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। कानपुर नगर और देहात के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई एफआईआर पंजीकृत हैं। वह थाना पनकी से एक अपराधिक मामले में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह समेत उपनिरीक्षक निखिल कुमार शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी रहे शामिल। पुलिस ने मामले में फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।