July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गोविंदनगर निवासी सर्राफ का बिल्हौर से पीछा करके घर के बाहर फायरिंग करने के बाद 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे लगातार कारोबारी को कॉल करके धमका रहे हैं। रुपये जल्द से जल्द पहुंचाने की बात कह रहे हैं। वहीं, पुलिस चार दिन बीतने के बाद भी खाली हाथ हैं, जिसके बाद कारोबारी के दहशतजदा परिवार ने कहा कि अब पुलिस से भरोसा उठने लगा है।
परिवार ने एक प्राइवेट कंपनी से बॉडीगार्ड रखवाने के लिए संपर्क किया है। परिवार के मुताबिक, पुलिस विभाग ने दरवाजे पर एक बुजुर्ग सिपाही बिठाया है, जो सुरक्षा के लिहाज से नाकाफी है। 

गोविंदनगर निवासी सर्राफ अनिल कुमार गुप्ता की गोविंदनगर सराफा मार्केट के अलावा बिल्हौर में भी ज्वैलरी की दुकान है।
सप्ताह में तीन दिन वे बिल्हौर जाते हैं। रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बिल्हौर से घर तक पीछा किया। अनिल जैसे ही कार से बाहर निकले, बाइक सवारों ने फायर झोंक दिया था। इसके बाद कॉल कर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी।
अगले दिन भी बदमाशों ने कॉल कर रुपए के इंतजाम के बारे में पूछा। बदमाशों ने तीसरे दिन भी कारोबारी के नंबर पर फोन किया और कहा कि जब जिंदा नहीं रहोगे क्या तब रुपयों का इंतजाम करोगे। इसके बाद पूरा परिवार डर गया। इसपर परिवार ने प्राइवेट बॉडीगार्ड रखने के बारे में सोंचा।
दहशत में आया परिवार पैसे देने को लेकर भी विचार कर रहा है। बुधवार को जब शातिर का फोन आया तो परिवार उसे रुपए देने के तैयार हो गया। आरोपी से पूछा गया कि रुपए कहां पहुंचाने तो उसने फोन काट दिया। 

डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी के मुताबिक पुलिस को आरोपियों का पता चल गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुधवार को विधायक महेश त्रिवेदी कारोबारी अनिल गुप्ता के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूरा घटना क्रम जानने के बाद पुलिस अधिकारियों से बदमाशों को जल्द पकड़ने को कहा। विधायक ने कहा कि सरकार अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपना रही है, गोविंनगर पुलिस भी तेजी दिखाए।