
संवाददाता
कानपुर। कौशांबी के कोखराज थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के पति ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला हेड कॉन्स्टेबल अनीता देवी अपने पति बलराज और दो बच्चों आदित्य प्रताप सिंह व अभय प्रताप सिंह के साथ थाना परिसर के तीसरे फ्लोर पर रहती हैं। बलराज ने किसी बात से नाराज होकर फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर सरकारी क्वार्टर में मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने फांसी के फंदे से शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक का तीसरा बेटा ऋषि प्रताप सिंह कानपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर परिजन रोते -बिलखते थाने पहुंचे।
बलराज कानपुर के कोयला नगर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर से उनके परिजन भी कोखराज के लिए रवाना हो गए। पुलिस के उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।