October 18, 2024

कानपुर। बालाजी के दर्शन करने निकले एक परिवार की महिला का रुपयों भरा पर्स होटल संचालक ने पुलिस की मदद से उसको वापस करवाकर ईमानदारी की मिसाल कायम कर दी है। अपने परिवार के संग जिस होटल में महिला खाना खाने के बाद अपना पर्स भूल गयी थी उसे होटल संचालक ने उसी स्थिति में वापस कराने में सफलता हासिल की है। होटल संचालक ने पर्स मिलने की सूचना साढ़ पुलिस को दी। इधर साढ़ थाने पहुंची महिला ने उसका बैग गुम होने की जानकारी देते हुए पुलिस से बताया कि वह मेंहदीपुर बाला जी दर्शन करने जा रही थी।पुलिस ने दुकानदार को बुलाकर महिला को 18 हजार रुपए समेत बैग वापस दिलाया है। इसके बाद महिला दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार रवाना हो गई। महिला ने दुकानदार और साढ़ पुलिस को धन्यवाद कहा।यशोदा नगर निवासी अनुवंदना मिश्रा ने देर शाम साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह यशोदा नगर से राजस्थान मेंहदीपुर बालाजी के लिए जा रही थी, तभी साढ़ कस्बा क्षेत्र में स्थित श्री राम होटल के पास उनका रुपयों से भरा पर्स अचानक गिर गया था।उन्होंने काफी खोजबीन की पर कही पता नही चला। पुलिस ने महिला के बैग की तलाश शुरू की थी। वहीं होटल संचालक राज शेखर यादव ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उन्हें एक पिकअप सवार ने बैग दिया है। जिसमें 18 हजार रुपए समेत अन्य कागजात है। पुलिस ने महिला को बुलाकर दुकानदार ने हाथों से महिला को बैग वापस लौटाया है।महिला ने दुकानदार को बताया की वह मेहदीपुर बाला जी दर्शन करने जा रही थी। महिला ने साढ़ पुलिस और दुकानदार को धन्यवाद कहा है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि महिला को उसका बैग दुकानदार के द्वारा लौटा दिया गया है।