July 3, 2025

संवाददाता
कानपुर।
भगवान जगन्नाथ की यात्रा का शहरवासियों को आमंत्रण देने के लिए इस्कॉन मंदिर की टोली नगर भ्रमण को निकली। ढोल मंजीरा हाथों में लेकर जय जगन्नाथ…जय जगन्नाथ… के भजनों के साथ टोली ने झूमते हुए लोगों को यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु ने कहा कि यह आमंत्रण नहीं भगवान का बुलावा है।
इस्कॉन मंदिर कानपुर की ओर से 29 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। मंदिर के पुजारी प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर इस्कॉन की ओर से यात्रा 27 जून को लखनऊ, 29 को कानपुर से, 30 को उरई से, 1 जुलाई को अकबरपुर से व 3 जुलाई को लखीमपुर से निकाली जाएगी।
रथयात्रा में भगवान अपने रथ पर सवार होकर नगरवासियों से मिलने निकलेंगे। कानपुर में गोविंद नगर सीटीआई चौराहे से यात्रा निकलेगी जो चावला मार्केट, सचान चौराहा होते हुए बर्रा बाईपास में समाप्त होगी। जगन्नाथ यात्रा में श्रीधाम पुरी की तरह, इस बार कानपुर की गलियां भी तीर्थ बनेंगी।
उन्होंने बताया कि इस पर्व में भक्त रथ को रस्सियों से खींचते है, रथ खींचने मात्र से मनुष्य के दुखों का नाश होता है। रथ यात्रा में हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज, पुष्पवर्षा, झांकियां देखने को मिलेंगी। 

मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु जी ने इस दिव्य अवसर पर सभी कानपुरवासियों से शामिल होने की अपील की।