आ स. संवाददाता
कानपुर। सोमवार को एक बड़ी घटना होते बाल बाल बच गई। एक किशोरी ने गोविंद नगर पुल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया। ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। किशोरी बुरी तरह से रो रही थी। उसे गोविंद नगर थाने ले जाया गया। वहां पर उसने अपने पिता का और अपना नाम तो बताया मगर कुछ और बताने को तैयार नहीं थी। दोपहर तक पुलिस उसके घर का पता मोबाइल नम्बर और घटना का कारण जानने के लिए किशोरी से पूछताछ करती रही।
सोमवार दोपहर एक किशोरी गोविंद नगर पुल पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने आनन फानन में उसे कूदने से रोक लिया। पुल के नीचे ही ट्रैफिक पुलिस सिपाही ड्यूटी पर तैनात थे। वो भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। किशोरी बुरी तरह से रो रही थी। रोती हुई किशोरी लोगों से हाथ छुड़ाने का प्रयास कर रही थी। वो कह रही थी कि मुझे छोड़ दो जाने दो। वो लोगों से लगातार हाथ छुड़ाने का प्रयास कर रही थी।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि किशोरी को गोविंद नगर थाने ले जाया गया। जहां पर उससे पूछताछ में उसने अपना नाम अंजली रमानी बताया। अंजली 17 साल की है। उसके पिता का नाम आशीष प्रसाद है। एडीसीपी के मुताबिक जब किशोरी से उसके घर का पता और परिवार वालों का मोबाइल नम्बर पूछा गया तो उसने नहीं बताया। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। एडीसीपी के मुताबिक परिजनों का पता चलने के साथ ही यह भी जानकारी की जायगी कि आखिरकार वो आत्महत्या क्यों करना चाहती थी।