
संवाददाता
कानपुर। सचेंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। छोटे भाई ने बहन का शव फंदे से लटका देखा तो चीख–पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव पोस्टमार्टम भेज दिया।
मूलरूप से कानपुर देहात के थाना शिवली के ग्राम भेवना निवासी रामबाबू गौतम का एक मकान सचेंडी में है। उनकी बेटी स्वाती एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करती थी। बाबा रघुनाथ ने बताया कि वह फैक्ट्री नहीं गई थी। वहीं सभी परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे।
इसी दौरान रात करीब 8:45 बजे स्वाती ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वाती तीन बहनों रोशनी, कोमल के बाद तीसरे नंबर की थी। वहीं चौथे नंबर का भाई आर्यन बाइक मैकेनिक है।
सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन घटना के पीछे के कारण नहीं बता सके हैं। मामले की जांच की जा रही है।






