
संवाददाता
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
कोयला नगर सीओडी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र शाह सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी रिद्धि कुमारी घर पर ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती थी। परिवार में रिद्धि की मां और एक छोटा भाई करन शाह है। परिजनों ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से परेशान चल रही थी, किसी से बात भी नहीं करती थी, दिन भर गुमसुम रहा करती थी।
कई बार कारण जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी।
कल बच्चों को पढ़ाने के बाद रिद्धि दूसरे फ्लोर स्थित कमरे में चली गई, इसके बाद दरवाजे के रोशनदान में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खाने के लिए कई बार बुलाने पर भी नीचे न उतरने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो शव लटका देख उनकी चीख निकल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना का भी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है।
युवती के पिता सऊदी अरब में होने के कारण बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए, तो परिजनों ने वीडियो कॉल से आखिरी बार बेटी का चेहरा दिखाया। बेटी का चेहरा देख पिता फफकते हुए बोले की ऐसी विदाई तो सोची भी नहीं थी।