February 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के प्रमुख समाजशास्त्रियों, डॉक्टरों, महिला उद्यमियों ने संसद में पेश किये गए आम बजट की खुले दिल से सराहना की है।

कैंसर की 36 जीवन रक्षक दवाओं पर छूट, 12 लाख तक की आय वालों को इनकम टैक्स से राहत, महिलाओं को सशक्त करने के लिए 2 करोड़ का टर्म लोन जैसी तमाम घोषणाओं से सीधे आम जनता को राहत मिलेगी। ऐसा बजट 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में आया था, यह बजट मिडिल क्लास को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। यह बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद कानपुर के समाजशास्त्रियों, डॉक्टरों, महिला उद्यमियों ने कही।
समाजशास्त्री डॉ. एम.एल वर्मा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में मनमोहन सरकार के बाद पहली बार मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का बजट आया है। इनकम टैक्स का 12 लाख का स्लैब करने से आम पब्लिक को काफी राहत मिलेगी। इस घोषणा से मार्केट बढ़ेगा, बरोजगारी, महंगाई कम होगी। व्यापार बढ़ाने के लिए यह अच्छा बजट है।
महिला उद्यमी ममता शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार का पहली बार सबसे अच्छा बजट आया है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में 2 करोड़ टर्म लोन की घोषणा केंद्र सरकार का बेहतर कदम है। ममता ने कहा कि सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए, कि महिला उद्यमियों को बैंकों के चक्कर न काटने पड़ें। इस घोषणा के बाद तमाम महिला उद्यमी अपनी इंडस्ट्री स्थापित करेंगी। देश में बन रहे उत्पादों में छूट देने से घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
नेत्र सर्जन डॉ. आलोक गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार के आम बजट में सराहनीय घोषणाएं की गई हैं। कैंसर जैसी घातक बीमारी की 36 दवाओं व स्वास्थ्य उपकरणों की दरों में कमी आने से सीधे आम जनता को राहत मिलेगी। 12 लाख तक टैक्स स्ट्रक्चर को फ्री किया गया है, जो कि सराहनीय है।
दयानंद वुमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार ने एमएसएमई  में महिला उद्यमियों को 2 करोड़ का टर्म लोन देने की घोषणा कर महिला सशक्तिकरण का काम किया है।

आज टीवी, फ्रिज और कार हर घर की आम जरूरत बन गई है। इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों व इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स की दरों में कमी होने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।