
आ स. संवाददाता
कानपुर। चकेरी में एक पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनके मित्र ने व्यापार का झांसा देकर दस टायरा ट्रक फाइनेंस कराया और फिर उसे हड़प लिया। कई साल बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने रकम मांगी तो आरोपी झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने लगा। जिस पर पीड़ित ने डीसीपी ईस्ट के आदेश पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
बंगाली कॉलोनी निवासी जंग बहादुर के अनुसार वर्ष 2006 में उनके सनिगवां निवासी मित्र श्याम सुंदर यादव ने साझेदारी में व्यापार करने का झांसा देकर दस टायरा ट्रक फाइनेंस कराया था। जिसकी 21,800 की किश्त जंग बहादुर जमा करते थे। आरोप है कि जंग बहादु़र के सारी किश्तें जमा करने के बाद भी उन्हें व्यापारिक हिस्सेदारी नहीं दी गई और न ही ट्रक पर उनका कब्जा हुआ।
इस पर उन्होंने श्याम सुंदर से रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी कई साल तक टाला मटोली करता रहा। जंग बहादुर ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने रकम देने का दबाव बनाया तो आरोपित ने रकम लौटाने से मना कर दिया। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी।
इसकी शिकायत पर चकेरी पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह से शिकायत की। इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।