
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में भाजपा के एक पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। यह विवाद मोटरसाइकिल और स्कूटी के टकराने से शुरू हुआ। भाजपा नेता ने मामले में कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी और मुख्य आरोपी की मोटरसाइकिल उठा ली है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी समेत दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लाटूश रोड निवासी जगदीश नारायण द्विवेदी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष है, वो साथ में वकील भी है। जगदीश नारायण के मुताबिक वो कचहरी परिसर से बिरहाना रोड जाने के लिए निकले थे। भाजपा नेता के मुताबिक रिजर्व बैंक के सामने संतोषी माता मंदिर द्वार से होते हुए वो बिरहाना रोड जा रहे थे।
इसी दौरान सामने आ रहे बाइक सवार से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर पटकापुर निवासी जीशान अंसारी सवार था।
भाजपा नेता के मुताबिक जीशान ने गाली गलौज शुरू कर दी। चूंकी वो वहीं का रहने वाला है इस कारण उसकी आवाज सुनकर उसकी तरफ के लोग ज्यादा संख्या में आ गए और गाली गलौज, हाथापाई पर अमादा हो गए। भाजपा नेता के मुताबिक उन्होंने वहां पर कुछ नहीं कहा।
उनके मुताबिक जीशान अंसारी एक होम डिलीवरी करने वाली कम्पनी में काम करता है। बिरहाना रोड आने के बाद उन्हें बेईज्जति सी महसूस हुई तो उन्होंने वहीं पर रहने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता को फोन किया और दोबारा लौटकर गए।
भाजपा नेता के मुताबिक वो जब वापस लौटे और कम्पनी में जीशान के लिए पूछा तो जीशान ने और उसके लोगों ने फिर से अभद्रता शुरू कर दी। भाजपा नेता के मुताबिक जीशान और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया। इतने में पीछे से किसी ने उनकी चुटिया खींची और धमकी दी कि जब यह कट जाएगी तब समझ में आएगा।
उन लोगों ने तिलक और चुटिया को लेकर अभद्र कमेंट किए। इसके बाद आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। इधर तब तक भाजपा नेता की तरफ से भी लोग आ गए थे। दोनों तरफ से मारपीट होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
भाजपा नेता के मुताबिक जीशान मौके से भाग निकला मगर उसकी मोटरसाइकिल और उसके एक साथी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया गया है।
इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।