
संवाददाता
कानपुर। खाद्य विभाग के द्वारा छापेमारी जारी है । जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम लगातार छापेमारी कर रही है। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर्व के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनपद की निर्माण इकाइयों, पैकिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज, भंडारण इकाइयों, अस्थायी भट्ठियों और मंडियों पर सघन छापेमारी की।
प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 11 नमूने एकत्र कर विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के तहत कुल 5 लाख 80 हजार रुपए के खाद्य पदार्थों को सीज किया गया। 1150 किलोग्राम मावा अनुपयुक्त पाए जाने पर नष्ट किया गया।
मेसर्स जय माँ वैष्णो खोया भंडार, बर्रा-8 के परिसर से अस्वच्छ परिस्थितियों में निर्मित 100 किलोग्राम खराब गुणवत्ता का खोया नष्ट कराया गया। इसी प्रकार, भीतरगांव और चिस्ती नगर, चकेरी में भंडारित 66840 रुपए का 403 लीटर खाद्य तेल सीज किया गया।
भौंती मोड़ और टिकरा गांव में जालौन एवं कानपुर देहात से पिकअप द्वारा लाए जा रहे 1050 किलोग्राम मावा 3,78,000 रुपए का खाद्य उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाए जाने पर नष्ट कर दिया गया।
हरजेन्दर नगर, रामादेवी चौराहा पर उन्नाव से लाया गया 410 किलोग्राम पनीर भी खराब गुणवत्ता का होने के कारण नष्ट किया गया।
खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक स्टिकर लगवाए और विक्रेताओं को स्वच्छता तथा हाइजीनिक दशाओं में खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय के निर्देश दिए।