January 25, 2026

संवाददाता 

कानपुर। नगर और आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से घिरे घने कोहरे से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली, शनिवार सुबह कोहरा तो बीते दिनों की तरह नहीं रहा सूर्य ने कोहरे की रफ्तार थाम दी,  दिन चढ़ने के साथ ही धूप ने दस्तक दी। इसके बावजूद ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण ठंड के तेवर दिनभर बने रहे। मौसम के इस दोहरे मिज़ाज ने जनजीवन को प्रभावित किया—सुबह की सुस्ती के बाद दोपहर में हल्की राहत जरूर मिली, पर ठिठुरन पूरी तरह दूर नहीं हो सकी।

करीब 10 बजे के बाद सूरज की किरणें निकलने लगीं, जिससे वातावरण में हल्की नर्माहट रही और 

पार्कों के साथ खुले मैदानों में लोग धूप सेंकते नजर आए। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों ने धूप का आनंद लिया, वहीं दुकानों और बाजारों में भी चहल-पहल धीरे-धीरे बढ़ी। हालांकि ठंडी हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़ों में ही रहे और शाम होते-होते फिर से ठंड का असर दोगुनी गति से बढ़ गया।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान धूप निकलने के बावजूद अपेक्षित बढ़त नहीं ले सका। यही वजह रही कि धूप के साथ भी ठंड का एहसास बना रहा।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम कोहरा और दिन में हल्की धूप का यही सिलसिला जारी रह सकता है। तापमान में बड़ी बढ़ोतरी के आसार फिलहाल कम हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और आवश्यक एहतियात बरतें। शनिवार को कोहरा छंटने और सूरज निकलने से भले ही दिन की शुरुआत में राहत मिली हो, लेकिन ठंडे तेवरों ने यह साफ कर दिया कि सर्दी अभी गति और पकड़ सकती है।

Related News