November 21, 2024
कानपुर। दक्षिणी क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध शहर हैदराबाद के लिए मात्र सौ मिनट में यात्रियों को पहुंचाने वाली सीधी फ्लाइट 27 सितम्बर से नगर के एयरपोर्ट से उडान भरेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कानपुर से हैदराबाद को सीधी फ्लाइट शुरू करने का निर्णय किया है। इंडिगो की 27 सितंबर से कानपुर से शुरू होने वाली हवाई सेवा 100 मिनट में हैदराबाद पहुंचाएगी। हैदराबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कानपुर एयरपोर्ट से रवाना होगी और उसी दिन वापसी भी होगी। कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संजय कुमार ने इस शेड्यूल के साथ ही हैदराबाद फ्लाइट के शुरू होने के फैसले की पुष्टि की है। ये सर्विस इंडिगो शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया- यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी। शुरुआती दिनों में इसका किराया न्यूनतम होगा। अब लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना होगा। पिछले दिनों भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने हैदराबाद सहित 7 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रत्यावेदन दिया था। इस बात को सदन में भी रखा था। बताया जाता है कि इस मांग पर ही अमल हुआ है। यह पहला मौका होगा, जब कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस फ्लाइट का मूल फेयर शुरुआती दिनों में 4499 रुपए रखा गया है। बुकिंग के समय कई चार्ज और जुड़ जाएंगे। 210 सीटर फ्लाइट है। फ्लाइट में 60 फीसदी लोड मिलता है तो सेवा को सफल बताया जाता है। कानपुर से बेंगलुरु की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आती और जाती है। सप्ताह में बाकी बचे दिनों में हैदराबाद की फ्लाइट चलेगी। इसका मतलब हैदराबाद की नई सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए उड़ान सेवा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *