
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक किसान की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कई वार किए। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास एक खेत में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी परशुराम यादव के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जीतू यादव ने बताया कि उनके पिता घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया।
घटनास्थल को लेकर सजेती और घाटमपुर थाने की पुलिस में सीमा विवाद उत्पन्न हो गया है। फिलहाल दोनों थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।