
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में ककवन थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रात को फसल की रखवाली से लौट रहे 40 वर्षीय किसान अवधेश की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
अवधेश पुत्र राजाराम खेती-किसानी का काम करते थे। शाम को वह छुट्टा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। देर रात जब वह घर लौट रहे थे, तब गांव के पास ककवन से नदिहा की तरफ जा रही किसी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में लगी चोटों से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश करने में जुटी है।