February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
किसान की जमीन का रुपया एक कथित वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर हड़प लिया। आरोप है कि उनकी जमीन केडीए में आने की बात कहकर वकील ने उनसे कई बैंक दस्तावेजों और चेकों पर हस्ताक्षर करवाए। वकील ने एक नया खाता खुलवाने के साथ ही उसमें किसान की जमीन के आए 2.51 करोड़ रुपए हड़प लिए। किसान ने एसीपी कल्याणपुर को तहरीर दी है।
ग्राम गंगपुर चकबदा निवासी राम प्रसाद किसान हैं। उनके मुताबिक वो पढ़ना लिखना नहीं जानते मगर हस्ताक्षर कर लेते हैं। 

राम प्रसाद के मुताबिक एक तथाकथित वकील अपने पांच लोगों के ग्रुप के साथ मिलकर जमीन का काम करता है। कथित वकील की राम प्रसाद से अच्छी जान पहचान थी और वो वकील पर काफी विश्वास भी करता था। राम प्रसाद के मुताबिक उनका एक मुकदमा चल रहा था जिसके लिए उसने कथित वकील को नियुक्त कर लिया। पीड़ित के मुताबिक वकील ने उसे जानकारी दी कि किसान की जमीन केडीए के हक में चली गई है, और उसका बैनामा केडीए के हक में करना है।
पीड़ित के मुताबिक कथित वकील ने बैनामा कराने के नाम पर उनसे कई सारे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। राम प्रसाद कथित वकील पर अत्याधिक विश्वास करते थे, वो खुद पढ़े लिखे भी नहीं थे। इस कारण जिन दस्तावेजों पर कथित वकील ने कहा कि उस पर राम प्रसाद हस्ताक्षर करते चले गए।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के मुताबिक अब तक पीड़ित ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार फ्रॉड कुछ इस तरह हुआ होगा। किसान की जमीन का बैनामा कथित वकील और उसके साथियों ने केडीए के हक में  करवा दिया। उस जमीन की कीमत के रूप में केडीए की तरफ से 2.51 करोड़ रुपए के अलग अलग चेक दिए गए।
आरोप है कि वकील ने बिना किसान को बताए उसका एक नया खाता एक निजी बैंक में खुलवा लिया। मगर उस खाते में मोबाइल नम्बर और ऑनलाइन ट्रांसफर का हक आरोपियों ने अपने पास रखा। किसान का हस्ताक्षर किया चेक उनके पास मौजूद था। इधर केडीए की दी गई चेकें भी उनके पास थी। चेक खाते में डलवाकर पैसा निकाल लिया गया। 

एसीपी के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है,  तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।