
आ स. संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में एक एंबुलेंस चालक की दुर्घटना में मौत के बाद परिवार ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना बेला रोड पर दिलीप नगर के पास हुई, जहां एंबुलेंस खाई में पलट गई थी।
मृतक युवक 34 वर्षीय नीरज कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था, वह एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस चलाता था। सोमवार सुबह शिवली से अस्पताल जाते समय छोटी मनोह गांव के सामने एक कुत्ते से बचने के प्रयास में उनकी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को जीवन यापन के लिए मुआवजा दिया जाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने कृषक बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। वर्तमान में पीड़ित परिवार और अस्पताल प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता चल रही है।