
संवाददाता
कानपुर। पनकी के जवाहरपुरम में मिले फैक्ट्री कर्मी की सिर पर भारी वस्तु से प्रहार से हत्या की गई थी। शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्ट हुई है। परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर 100 रुपए के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है।
पनकी के रतनपुर कालोनी निवासी मोतीलाल कश्यप दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में बड़े भाई हीरालाल, पत्नी संजू देवी और दो बेटे अनमोल व लक्ष्य हैं। परिजनों ने बताया कि मोतीलाल घर से फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे।
देर शाम उनका शव जवाहरपुरम सेक्टर-चार में बबूल की झाड़ियों में मिला था। शव के सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था।शव के पास ही शराब की बोतल मिली थी। जांच में घटनास्थल के आसपास कई लोगों के मौजूद होने के साक्ष्य मिले थे। पत्नी संजू देवी का आरोप है कि बीते सप्ताह मोतीलाल ने इलाके के एक युवक से 100 रुपए उधार लिए थे। जिसे लौटाने के लिए वह धमका रहा था। पता चलने पर उन्होंने सोमवार को 100 रुपए देकर आने को कहा था, इसके बाद से वह लापता हो गए।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।